लंबे बालों की ऐसे करें देखभाल 
     - लंबे बाल खूबसूरत तो दिखते हैं, पर उतनी ही ज्यादा देखभाल भी मांगते हैं। अपने लंबे बालों को कैसे खूबसूरत भी रखें, आइए जाने

● सुबह उठने के बाद बाल अकसर उलझे हुए रहते हैं। ऑफिस या कॉलेज जाने की हड़बड़ी में कभी भी जल्दी- जल्दी में कंघी न करें। ऐसा करने से बाल टूटेंगे। बल्कि अपनी उगलियों की मदद से बालों को सुलझाएं।

● अपने लिए चौड़ी और मुलायम कघी का चुनाव करें। लकड़ी की कधी बालों के लिए सबसे अच्छी होती हैं। 

 ●गीले बालों में कंघी करने की गलती न करें । बाल जब पूरी तरह से सूख जाए, उसके बाद ही उसमें कंघी करें। गीले बाल कमजोर होते हैं और ज्यादा टूटते हैं। 

● लंबे बालों को खासतौर पर नियमित अंतराल पर ट्रिमिंग की जरूरत होती है। हर दो माह पर बालों की ट्रिमिंग करवाएं, वरना वे दोमुहे हो जाएंगे। 

● कभी भी बालों को बाधकर न सोए। ऐसा करने से भी बाल टूटते हैं। बालों को बांधने के लिए रबड़ बैंड की जगह कॉटन के बैड इस्तेमाल में लाएं। 

● लबे बालों में कघी करना बहुत मुश्किल काम होता है। हमेशा अलग-अलग हिस्सों में बांटकर बालों में कघी करें। बाल आसानी से सुलझ जाएंगे।