अलविदा रुखी त्वचा!
ठंड के मौसम की आम समस्या है,रुखी त्वचा। ठंड के मौसम में भी आपकी त्वचा बच्चों की त्वचा-सी कोमल रहे, इसके लिए जरूरी है सही मॉइस्चराइजर की। अगर बाजार में उपलब्ध तरह-तरह के मॉइस्चराइजर से आपकी रूखी त्वचा की समस्या का अंत नहीं हो रहा तो कुछ प्राकृतिक नुस्खों को अपनाइए और अपनी रूखी त्वचा की समस्या को अलविदा कहिए।
कोकोनट मिल्क
कोकोनट मिल्क त्वचा को मुलायम बनाता है और उसे भीतर से पोषण देता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो इसे निश्चित तौर पर नियमित रूप से इस्तेमाल में लाना शुरू कर दें। दरअसल, कोकोनट मिल्क त्वचा के सबसे निचली परत तक जाकर नमी को वहीं लॉक देता है। यानी कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से कई घंटों तक आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी। नियमित रूप से अगर आप सुबह में अपनी त्वचा पर इसे लगाए तो आपकी त्वचा की नमी शाम तक बरकरार रहेगी। कोकोनट मिल्क एक अच्छा क्लींजर भी है। वहीं, जहां दूसरे स्क्रब या तेल के नियमित इस्तेमाल से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं, कोकोनट मिल्क के इस्तेमाल से ऐसा नहीं होता है। यानी आप साइड इफेक्ट की चिंता किए बिना त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
तेल
सालों से लोग तेल का इस्तेमाल अपनी परत त्वचा की नमी को बरकरार रखने के लिए करते आ रहे हैं। कमाल की बात यह है कि कका शतप्रतिशत प्राकृतिक यह तरकीब आज भी कारगर है और तक सस्ती भी। आप सरसों तेल, नारियल तेल, तिल का तेल या फिर बादाम तेल में से किसी का भी इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकती हैं। नहाने से पहले इनमें से किसी भी तेल से अपनी मैं तो त्वचा पर मसाज करें। नहाने के तुरंत बाद अपनी त्वचा पर करार मॉइस्चराइजिंग क्रीम लगा लें।
केला
| रूखी त्वचा से छुटकारा दिलवाने में आपका मनपसंद फल केला भी आपकी मदद कर सकता है। यह न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि एक अच्छा मॉइस्चराइजर भी है। घर पर केले का फेस पैक बनाने के लिए 1/4 पका हुआ केला लें और उसमें एक चम्मच शहद और आधा चम्मच दही मिला दें। इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं। लगभग 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। आपकी त्वचा की खोई हुई मुस्कुराहट वापस लौट आएगी।
0 Comments